संयुक्त राष्ट्र ने भारत में तितली चक्रवात से हुए नुकसान पर दुख जताया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात तितली से बारिश और भूस्खलन के कारण जानमाल के भारी नुकसान पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि विश्व निकाय आपदा से निपटने के सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए तैयार है. गुतारेस के प्रवक्ता की ओर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 11:09 AM


संयुक्त राष्ट्र :
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात तितली से बारिश और भूस्खलन के कारण जानमाल के भारी नुकसान पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि विश्व निकाय आपदा से निपटने के सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए तैयार है. गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘महासचिव ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात तितली से बारिश और भूस्खलन में लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर से शोकाकुल हैं.’

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस त्रासदी से निपटने में भारत सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए तैयार है और मुश्किल की इस घड़ी में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से चक्रवात तितली से ओडिशा में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है. कुल 3,60,353 लोगों को 1,614 राहत केन्द्रों पर पहुंचाया गया है.

ओडिशा के लाखों लोग चक्रवाती तूफान से प्रभावित हैं और गंजाम, गजपति और रायगढ़ जिलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वहीं आंध्र प्रदेश में हजारों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजन, सरकार तथा भारत की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Next Article

Exit mobile version