प्रसव के लिए साइकिल पर सवार हो अस्पताल पहुंची न्यूजीलैंड की मंत्री

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐने जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल चलाते हुए अस्पताल पहुंची. ग्रीन पार्टी से सांसद जेंटर साइकलिस्ट भी हैं. प्रसव के लिए वह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक साइकिल चलाते हुए ही पहुंची. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 1:25 PM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐने जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल चलाते हुए अस्पताल पहुंची. ग्रीन पार्टी से सांसद जेंटर साइकलिस्ट भी हैं. प्रसव के लिए वह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक साइकिल चलाते हुए ही पहुंची.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने और मेरे जीवनसाथी ने साइकिल से जाने का फैसला लिया क्योंकि कार में सहयोगियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी. लेकिन इससे मेरा मूड भी बहुत बढ़िया हो गया.’ उन्हें 42 हफ्ते का गर्भ है.
उनकी पार्टी के एक सहयोगी ने बताया कि अभी तक उन्होंने बच्चे को जन्म नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version