IPL 2018: एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव

undefined Suryakumar Yadav becomes No.1 in ‘Most runs by an uncapped Indian player . The Mumbai Indians opener has amassed 466 runs so far and overtook P Valathy who had scored 463 runs in 2011. At the third position, is the current Delhi Daredevils captain Shreyas Iyer who amassed 439 runs in 2015. मुंबई इंडियंस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2018 7:34 AM

undefined

Suryakumar Yadav becomes No.1 in ‘Most runs by an uncapped Indian player . The Mumbai Indians opener has amassed 466 runs so far and overtook P Valathy who had scored 463 runs in 2011. At the third position, is the current Delhi Daredevils captain Shreyas Iyer who amassed 439 runs in 2015. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और एक ओपनर के रूप में अपनी ख्याति स्थापित की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर यादव ने 31 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। इसी के साथ मौजूदा आईपीएल में उनके कुल 473 रन हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सात साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा |

Next Article

Exit mobile version