मुंबई से हार कर केकेआर ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार

कोलकाता : आईपीएल के 41वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हराया और प्‍लेऑफ में बने रहने की उम्‍मीदों को जीवंत रखा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 210 रन बनाये. जवाब में केकेआर की पूरी टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर आउट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:54 PM

कोलकाता : आईपीएल के 41वें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हराया और प्‍लेऑफ में बने रहने की उम्‍मीदों को जीवंत रखा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 210 रन बनाये. जवाब में केकेआर की पूरी टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई.

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड बनाया, वहीं केकेआर ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. आईपीएल में केकेआर की अब तक की यह सबसे बड़ी हार है.

पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की. 2015 के बाद मुंबई इंडियंस केकेआर से एक भी मैच नहीं हारी है. मुंबई की केकेआर पर यह 18वीं जीत थी. अब बात केकेआर के शर्मनाक रिकॉर्ड की.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2018 : केकेआर को हराकर चौथे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इतिहास में केकेआर की यह सबसे बड़ी हार है. इतने बड़े अंतर से केकेआर पहली बार हारा है. इससे पहले सबसे बड़ी हार का अंतर 2009 में मुंबई के खिलाफ 92 रन था.

गौरतलब हो झारखंड के ईशान किशन ने केकेआर की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी , खासकर कुलदीप यादव को लगातार चार छक्के जड़े. उसने 21 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर मुंबई को विशाल स्कोर दिया.

इसे भी पढ़ें…

पंजाब की हार पर भड़की प्रीति जिंटा, सहवाग से हुई तीखी नोक-झोंक !