IPL 11 में इस भारतीय क्रिकेटर को किया गया नजरअंदाज, अब काउंटी क्रिकेट में गेंद और बल्‍ले से कर रहा धमाका

लंदन : आईपीएल से नजरअंदाज किये गये इशांत शर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में अपने बल्ले से कमाल दिखाया और वह अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे. ससेक्स की तरफ से खेल रहे इशांत ने लीस्टरशर के खिलाफ लीस्टर में चल रहे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2018 6:30 PM

लंदन : आईपीएल से नजरअंदाज किये गये इशांत शर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में अपने बल्ले से कमाल दिखाया और वह अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे.

ससेक्स की तरफ से खेल रहे इशांत ने लीस्टरशर के खिलाफ लीस्टर में चल रहे मैच में पहली पारी में 66 रन बनाये जो किसी भी प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों में उनका उच्चतम स्कोर 31 रन था.

ससेक्स ने छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे उसका स्कोर सात विकेट 240 रन हो गया था. इशांत ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और माइकल बर्गेस के साथ आठवें विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी की.दिल्ली के इस क्रिकेटर ने तीन घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस बीच 141 गेंदों का सामना करके छह चौके और एक छक्का लगाया.

Next Article

Exit mobile version