बकिंघम पैलेस की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन : लंदन की पुलिस ने बकिंघम पैलेस के बाहर स्थित एक दीवार को फांदने की कोशिश करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रॉयल्टी एवं स्पेशलिस्ट प्रोटक्शन कमांड के अधिकारियों ने रविवार शाम पैलेस के निकट स्थित एक बाड़े को पार करके पैलेस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 9:38 AM

लंदन : लंदन की पुलिस ने बकिंघम पैलेस के बाहर स्थित एक दीवार को फांदने की कोशिश करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रॉयल्टी एवं स्पेशलिस्ट प्रोटक्शन कमांड के अधिकारियों ने रविवार शाम पैलेस के निकट स्थित एक बाड़े को पार करके पैलेस के बाहर स्थित दीवार को फांदने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को तीन मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

बकिंघम पैलेस ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आधिकारिक आवास है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि संदिग्ध के पास कोई हथियार नहीं था और इस घटना को आतंकवादी घटना के रूप में नहीं देखा जा रहा है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गयी है और उसे सशर्त जमानत पर रिहा किया गया. हाल के वर्षों में कई लोगों ने अनधिकृत तरीके से महल में प्रवेश करने की कोशिश की है.

Next Article

Exit mobile version