अमेरिका: कोलोराडो के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, दो की मौत

वाशिंगटन : अमेरिका में कोलोराडो के एक वॉलमार्ट स्टोर के अंदर आज हुई गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक महिला जख्मी हो गयी. थार्नटन पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति एक सक्रिय शूटर नहीं था लेकिन उन्होंने लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी.... थार्नटन पुलिस विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:57 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में कोलोराडो के एक वॉलमार्ट स्टोर के अंदर आज हुई गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक महिला जख्मी हो गयी. थार्नटन पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति एक सक्रिय शूटर नहीं था लेकिन उन्होंने लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी.

थार्नटन पुलिस विभाग ने एक शुरुआती ट्वीट में बताया 9900 ग्रांट स्टरीट पर वॉलमार्ट स्टोर में अभी अभी गोलीबारी हुई है. कृपया इलाके से दूर रहें. वॉलमार्ट के पार्किंग स्थल पर बडी संख्या में पुलिस के वाहन देखे गये हैं.

इस्लामिक स्टेट के ‘असर’ में था न्यूयॉर्क का हमलावर

स्थानीय समाचार चैनलों की खबरों में कहा गया है कि कुछ एंबुलेंस वॉलमार्ट की ओर रवाना की गयी हैं. उन्होंने घटनास्थल पर अफरा-तफरी होने की बात भी कही है. अंतिम सूचना आने के बाद पुलिस महकमा संवाददाता सम्मेलन कर सकती है.