ईरान को अलग-थलग करने के प्रयासों में अरब से मदद लेना चाहता है अमेरिका

दोहा : अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ईरान के तेज होते आक्रामक रवैये पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उसे अलग-थलग करने की खातिर सऊदी अरब और इराक को एक साथ लाना चाहते हैं. कतर और इसके अरब पडोसियों के बीच चल रहा संकट खत्म करने का आह्वान करते हुए टिलरसन ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2017 9:20 AM

दोहा : अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ईरान के तेज होते आक्रामक रवैये पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उसे अलग-थलग करने की खातिर सऊदी अरब और इराक को एक साथ लाना चाहते हैं. कतर और इसके अरब पडोसियों के बीच चल रहा संकट खत्म करने का आह्वान करते हुए टिलरसन ने कहा कि इससे ईरान के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

सऊदी अरब और दोहा में टिलरसन ने ईरान के खतरनाक व्यवहार की आलोचना की. साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र के देशों और अन्य राष्ट्रों, खास तौर पर यूरोप के देशों से ईरान के शक्तिशाली रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के साथ किसी भी कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.

टिलरसन ने मांग की है कि ईरानी और इराक में मौजूद ईरान द्वारा समर्थित शिया बंदूकधारी या तो स्वदेश लौट कर इराकी सेना में शामिल हो जाएं या फिर देश छोड कर चले जाएं.

Next Article

Exit mobile version