वर्जीनिया स्टेट विश्वविद्यालय में गोलीबारी के बाद परिसर बंद

पीटर्सबर्ग : वर्जीनिया स्टेट विश्वविद्यालय परिसर गोलीबारी के बाद से बंद है. विश्वविद्यालय पुलिस ने कल रात ट्वीट किया परिसर में गोलीबारी के बाद वीएसयू बंद है. विवि क्षेत्र में आने से बचें और निर्देशों का पालन करें. एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा कि वह घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. विवि परिसर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2017 12:32 PM

पीटर्सबर्ग : वर्जीनिया स्टेट विश्वविद्यालय परिसर गोलीबारी के बाद से बंद है. विश्वविद्यालय पुलिस ने कल रात ट्वीट किया परिसर में गोलीबारी के बाद वीएसयू बंद है. विवि क्षेत्र में आने से बचें और निर्देशों का पालन करें. एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा कि वह घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. विवि परिसर अभी भी बंद है और शांति बहाल होने तक इस इलाके में आने से बचें.

विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर कहा गया है कि वर्जीनिया विश्वविद्यालय, पीटसबर्ग में संस्थान पूर्व छात्रों के स्वागत में आयोजित समारोह के आखिरी दिन गोलीबारी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version