अमरीकी बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास उड़ानें भरी

पेंटागन के मुताबिक अमरीका के बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास से उड़ान भरी है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा है कि ये उड़ानें ये दर्शाने के लिए भरी गई हैं कि "राष्ट्रपति के पास किसी भी ख़तरे से निबटने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं." हाल के दिनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 7:53 AM

पेंटागन के मुताबिक अमरीका के बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास से उड़ान भरी है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा है कि ये उड़ानें ये दर्शाने के लिए भरी गई हैं कि "राष्ट्रपति के पास किसी भी ख़तरे से निबटने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं."

हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच ज़बानी जंग बेहद तीखी हो गई है.

अमरीका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये उड़ानें बताती हैं कि अमरीका उत्तर कोरिया के ‘लापरवाह’ रवैये को कितनी गंभीरता से लेता है

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा था कि यदि अमरीका को स्वयं और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए मजबूर किया गया तो वह उत्तर कोरिया को पूरी तरह नष्ट कर देगा.

इसी बीच उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री को संयुक्त राष्ट्र में अपना भाषण देना है.

शनिवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के नज़दीक 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

इससे उत्तर कोरिया के एक और परमाणु परीक्षण करने की आशंका फैली.

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि शनिवार को दर्ज किया गया भूकंप प्राकृतिक घटना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version