पाकिस्तान : 19 साल में आबादी बढ़ी 57 फीसदी

पाकिस्तान की छठी जनगणना 19 साल बाद हुई है. अंतिम जनगणना 1998 में हुई थी. वहां की आबादी अब 20.78 करोड़ पहुंच गयी है, जबकि भारत की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 1.21 अरब है. पाक में करीब दो दशक में 7.58 करोड़ आबादी बढ़ी, वहीं भारत में दस साल में 18 करोड़ की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 27, 2017 10:35 AM
पाकिस्तान की छठी जनगणना 19 साल बाद हुई है. अंतिम जनगणना 1998 में हुई थी. वहां की आबादी अब 20.78 करोड़ पहुंच गयी है, जबकि भारत की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 1.21 अरब है. पाक में करीब दो दशक में 7.58 करोड़ आबादी बढ़ी, वहीं भारत में दस साल में 18 करोड़ की वृद्धि हुई.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 19 सालों में 57 फीसदी आबादी बढ़ी है. यहां की कुल जनसंख्या अब 20.78 करोड़ हो गयी है. इस देश में अंतिम बार जनगणना 1998 में हुई थी. तब इसकी आबादी 13.2 करोड़ थी. यहां की आबादी में 7.54 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
इस लिहाज से 19 सालों में पाकिस्तान में हर साल 4.2 प्रतिशत की दर से आबादी बढ़ी. यह जानकारी शुक्रवार को जारी जनगणना के अस्थायी आंकड़ों में दी गयी. यह आंकड़ा काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (सीसीआइ) को सौंपा गया. पाकिस्तान में यह छठी जनगणना है. आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में लिंगानुपात का बहुत बड़ा गैप नहीं है. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में जनसंख्या वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई है.
समय पर जनगणना पूरी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने देश की जनगणना समय से पूरी करने को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सराहना की. उन्होंने पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स स्टाफ और मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि अंतिम आंकड़े जल्द जारी हों.
कहां कितनी आबादी
खैबर पख्तू
नख्वा 3.05 करोड़
फाटा 0.50 करोड़
सिंध 4.79 करोड़
बलूचिस्तान 1.23 करोड़
इस्लामाबाद 0.20 करोड़
पंजाब 11 करोड़

Next Article

Exit mobile version