ये हैं नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वो सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो हैं. डॉ. कुमार अरविंद पनगढ़िया की जगह लेंगे. पनगढ़िया ने बीते मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था. अरविंद पनगढ़िया का नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा अरविंद पनगढ़िया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2017 7:07 AM

अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वो सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो हैं.

डॉ. कुमार अरविंद पनगढ़िया की जगह लेंगे. पनगढ़िया ने बीते मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.

अरविंद पनगढ़िया का नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा

अरविंद पनगढ़िया पुरानी नीतियों को ही आगे बढ़ा रहे थे: स्वदेशी जागरण मंच

डॉ. कुमार फेडेरशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी फिक्की के महासचिव रह चुके हैं.

वो इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च एंड इंटरनेशनल इकॉनॉमिक रिलेशन के डॉयरेक्टर और चीफ एक्ज़ीक्यूटिव भी रह चुके हैं.

साल 2006 से 2008 तक वो नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़री बोर्ड के सदस्य भी थे.

उन्होंने कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज़ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर भी काम किया हैं.

डॉ. कुमार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक, उद्योग मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया है.

डॉ. राजीव कुमार ने ऑक्सफोर्ड से डीफिल और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की है.

वो कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के बोर्ड में सदस्य हैं. इनमें रियाद स्थित किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज़ एंड रिसर्च, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड्स शामिल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकार के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि एम्स के चिकित्सक डॉ. विनोद पॉल को नीति आयोग में सदस्य बनाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version