अमेरिकी सदन ने भारत के साथ रक्षा सहयोग पर पारित किया विधेयक

वाशिंगटन : अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने 621.5 अरब डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है जिसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग बढाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. अमेरिकी संसद में उठी मांग, पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकी देश भारतीय अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा इस संबंध में पेश किए गए संशोधन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2017 10:54 AM

वाशिंगटन : अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने 621.5 अरब डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है जिसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग बढाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

अमेरिकी संसद में उठी मांग, पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकी देश

भारतीय अमेरिकी सांसद अमी बेरा द्वारा इस संबंध में पेश किए गए संशोधन को सदन ने ‘नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट (एनडीएए) 2018 के भाग के रुप में ध्वनिमत से पारित किया. यह कानून इस साल एक अक्तूबर से लागू होगा. एनडीएए-2018 को सदन ने 81 के मुकाबले 344 मतों से पारित किया था. सदन द्वारा पारित भारत संबंधी संशोधन में कहा गया है कि विदेश मंत्री के साथ सलाह मशविरा करके रक्षा मंत्री अमेरिका एवं भारत के बीच रक्षा सहयोग बढाने की रणनीति बनाएंगे.

अमेरिकी थिंक टैंक ने पाक को चेताया- तालिबान और हक्कानी के साथ निभायी दोस्ती तो पड़ेगा महंगा

बेरा ने कहा, ‘ ‘अमेरिका दुनिया की सबसे पुरानी और भारत सबसे बडी लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने के लिए रणनीति विकसित की जाए. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘मैं आभारी हूं कि इस संशोधन को पारित किया गया. मैं साझा सुरक्षा चुनौतियों, सहयोगियों की भूमिका और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग जैसे अहम मामलों संबंधी रक्षा मंत्रालय की रणनीति का इंतजार कर रहा हूं. ‘ ‘ बेरा ने कहा, ‘ ‘अमेरिका एवं भारत के बीच सहयोग से हमारी अपनी सुरक्षा एवं 21वीं सदी में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने की हमारी क्षमता भी बढेगी. ‘

Next Article

Exit mobile version