वेनेज़ुएला के सुप्रीम कोर्ट पर पुलिस हेलिकॉप्टर से ”हमला”

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोला मादुरो ने बताया है कि देश के सुप्रीम कोर्ट पर पुलिस के हेलिकॉप्टर से हमला किया गया है. मादुरो ने इसे ‘आतंकवादी’ घटना कहा है. ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में हेलीकॉप्टर राजधानी काराकास के केंद्रीय इलाक़े में मंडराता दिख रहा है. बाद में धमाके की आवाज़ सुनाई देती है. रिपोर्टों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 28, 2017 9:54 AM

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोला मादुरो ने बताया है कि देश के सुप्रीम कोर्ट पर पुलिस के हेलिकॉप्टर से हमला किया गया है.

मादुरो ने इसे ‘आतंकवादी’ घटना कहा है.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में हेलीकॉप्टर राजधानी काराकास के केंद्रीय इलाक़े में मंडराता दिख रहा है. बाद में धमाके की आवाज़ सुनाई देती है.

रिपोर्टों के मुताबिक हेलिकॉप्टर को एक सैन्य अधिकारी ऑस्कर पेरेज़ ही चला रहे थे.

वेनेज़ुएला: प्रदर्शनकारियों ने एक व्यक्ति को जलाया

सरकार के मुताबिक सैन्य अधिकारी ऑस्कर पेरेज़ ने पुलिस के हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण कर लिया था और इसे राजधानी के ऊपर उड़ाया.

ऑस्कर पेरेज़ ने एक बयान जारी कर लोगों से ‘आपराधिक सरकार’ के ख़िलाफ़ कार्रवाइयां करने की अपील की है.

अभी इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

‘वेनेज़ुएला एक बम बन गया है’

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ कई महीनों से प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में अब तक 70 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

वेनेज़ुएला के सुप्रीम कोर्ट पर सरकार का नियंत्रण है. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के अधिकार बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version