तुर्कीः स्विमिंग पूल में करंट लगने से तीन बच्चों समेत पाँच लोगों की मौत

तुर्की में एक वाटर पार्क में बिजली का करंट लगने से तीन बच्चों और उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले दो लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार ये हादसा इस्तांबुल से लगभग सौ किलोमीटर पूर्व में पड़नेवाले सकारया प्रांत के अक्याज़ी शहर में हुआ. वहाँ तीनों बच्चे स्विमिंग पूल में नहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 7:31 AM

तुर्की में एक वाटर पार्क में बिजली का करंट लगने से तीन बच्चों और उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले दो लोगों की मौत हो गई है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार ये हादसा इस्तांबुल से लगभग सौ किलोमीटर पूर्व में पड़नेवाले सकारया प्रांत के अक्याज़ी शहर में हुआ.

वहाँ तीनों बच्चे स्विमिंग पूल में नहा रहे थे जिसमें किनारे पर धातु लगा था.

उन्हें मुश्किल में देख वाटर पार्क का 58 वर्षीय मालिक और उनका 30 वर्षीय बेटा उन्हें बचाने पानी में कूद पड़े.

गंभीर रूप से घायल पाँचों लोगों को अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी जान नहीं बच सकी.

एक और व्यक्ति घायल है. दो और लोगों ने स्विमिंग पूल को बाहर से छुआ जब उन्हें झटके लगे.

अभी ये पता नहीं है कि स्विमिंग पूल में करंट कैसे आ गया.

बस में करंट से 20 लोगों की मौत

‘आईफ़ोन से लगा करंट’, चीनी महिला की मौत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version