सहयोगी सेना पर बमबारी के बाद अमेरिका ने सीरियाई युद्धक विमान को मार गिराया

दमिश्क : अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने सीरिया के युद्धक विमान को मार गिराया है. अमेरिकी नेतृत्ववाली गंठबंधन सेना का कहना है कि सीरियाई विमान ने इसलामिक स्टेट समूह से संघर्षरत बलों पर हमला किया था. अमेरिका और उसके सहयोगियों की सेना राका के पास जमा हो रही हैं. वहीं पास में रूस समथर्ति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2017 12:01 PM

दमिश्क : अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने सीरिया के युद्धक विमान को मार गिराया है. अमेरिकी नेतृत्ववाली गंठबंधन सेना का कहना है कि सीरियाई विमान ने इसलामिक स्टेट समूह से संघर्षरत बलों पर हमला किया था.

अमेरिका और उसके सहयोगियों की सेना राका के पास जमा हो रही हैं. वहीं पास में रूस समथर्ति सीरियाई बल हैं. इससे वहां हालात और जटिल हो गये हैं.

सीरिया में रासायनिक हमले के बाद माहौल गरम, पढें रूस ने क्या कहा

इस बीच, ईरान ने कहा कि उसने आइएस तेहरान पर आइएस के हमले का बदला लेने के लिए रविवार को सीरिया के उत्तर-पूर्वी दैर एजोर प्रांत में ‘आतंकी अड्डों’ के खिलाफ मिसाइल हमला शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version