Navratri 2021: गोरखपुर में नवरात्रि की तैयारी, मूर्तिकारों पर दिखा कोरोना का असर

Navratri 2021: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवरात्रि को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. शहर में पंडाल सजाया जा रहा है. तैयारियां जारी हैं. कोरोना संकट का असर भी दुर्गा पूजा पर दिख रहा है. इसके बावजूद भक्त देवी दुर्गा की पूजा में व्यस्त हैं. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की मानें तो महंगाई ज्यादा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 7:41 PM

Navratri 2021: गोरखपुर में नवरात्रि की तैयारी, मूर्तिकारों पर दिखा कोरोना का असर  | Prabhat Khabar

Navratri 2021: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नवरात्रि को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. शहर में पंडाल सजाया जा रहा है. तैयारियां जारी हैं. कोरोना संकट का असर भी दुर्गा पूजा पर दिख रहा है. इसके बावजूद भक्त देवी दुर्गा की पूजा में व्यस्त हैं. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की मानें तो महंगाई ज्यादा है. इस बार मूर्ति की कीमत 25 हजार रुपए तक है. पंडाल में भी ज्यादा रुपए लग रहे हैं. मूर्तिकारों से बात करने पर पता चलता है कि इस बार कोरोना संकट ने दुर्गा पूजा के उत्साह पर असर किया है. हालांकि, छूट मिली है. इसके बावजूद मूर्ति की खरीदारी उतनी नहीं हो रही है, जितनी की उम्मीद थी.

Next Article

Exit mobile version