Mansoon Car Care Tips: बारिश में ऐसे करें अपनी प्यारी कार की देखभाल

बरसात का मौसम आ चुका है. यह मौसम हमारे लिए जितना सुहाना साबित होता है, उतना ही हमारी गाड़ी के लिए खराब हो सकता है. इसलिए बारिश में अपने साथ-साथ अपनी कार, एसयूवी का भी ध्यान रखना जरूरी है. हमआपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपनी कार को बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2022 8:06 PM

Monsoon Car Care Tips: कार का ऐसे रखें ध्यान, मैकेनिक से रहेंगे दूर lPrabhat Khabar

Car Care Tips in Rain: बारिश के मौसम में आपकी कार कभी भी धोखा दे सकती है. इसलिए जरूरी है कि उसका ध्यान रखें. कुछ सामान्य टिप्स से हम अपनी कार को बारिश में सही रख सकते हैं. जैसे बारिश में कार के इंजन में नमी, लाइट्स में पानी या सीलन की वजह से दिक्क्त, वाइपर का सही न होना आदि दिक्कतें पैदा कर सकता है. ऐसे में कुछ खास एहितयात आपको दिक्कतों से बचा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version