VIDEO: बिहार में भूतों का मेला देखिए, यहां गंगा घाट किनारे भूतखेली करती हैं महिलाएं..

VIDEO: बिहार के हाजीपुर में गंगा घाट का ये नजारा आप भी देखिए. जहां कार्तिक पूर्णिमा पर भूतों का मेला लगा है. ये दृश्य आपने फिल्मों में ही देखा होगा. महिलाएं भूतखेली कर रही हैं. देखिए हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट की ये वीडियो..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 27, 2023 2:57 PM

Ghost Mela Hajipur: हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ और स्नान के लिए कोनहारा घाट पहुंचे थे. रविवार को रात में ही घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. यहां कोनहारा घाट पर भूतों का मेला लगता है. एक तरफ इसे अंधविश्वास माना जाता है तो वहीं इसे महादेव की कृपा बताते हैं. हाजीपुर से कैफ अहमद की ये वीडियो रिपोर्ट देखिए…