Bihar में गंगा ने बदली धार, मोकामा से पहुंची नालंदा और नवादा, CM ने Ganga Udvah Yojana का किया निरीक्षण

Ganga Udvah Yojana जल संचयन के लिए कुल 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. पूरे परियोजना पर 2600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है. साल 2019 में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2022 6:21 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम परियोजना का जायजा लेने नालंदा के घोड़ा कटोरा पहुंचें. जहां उनके सामने ही परियोजना का ट्रायल किया गया. इस परियोजना के तहत जल संचयन के लिए कुल 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. पूरे परियोजना पर 2600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है. साल 2019 में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना के तहत बरसात के मौसम में 4 महीने तक पानी स्टोर किया जाएगा. जिसके बाद उसे प्यूरीफाई कर घरों व अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाएगा. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version