Rajya Sabha Election: दिल्ली की राह चले सुशील मोदी, राज्यसभा के लिए किया नामांकन

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज पटना में राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन किया. बिहार में एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 6:59 PM

Sushil Modi ने RajyaSabha के लिए किया नामांकन, नीतीश बोले- दिल्ली से करेंगे बिहार की मदद

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज पटना में राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी की जीत तय है. उन्होंने सुशील मोदी के साथ विक्ट्री साइन भी दिखाया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने लंबे समय तक बिहार की सेवा की है. अब मोदी सरकार उन्हें केंद्र में ले जाना चाहती है. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे केंद्र में रहकर बिहार की मदद करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी राज्यसभा चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाने वाले हैं. वे लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद सभी जगह सदस्य रह चुके हैं. पटना आयुक्त कार्यालय में उनके नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version