Riya Tirkey ने पर्सनल लाइफ को लेकर किये कई खुलासे, बताया क्या है भविष्य का प्लान

मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करनेवाली रिया तिर्की फेमिना पहली आदिवासी युवती बनी हैं. बीते आठ सालों से प्रयासरत रिया को इस वर्ष प्रतियोगिता में मौका मिला.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2022 3:40 PM

Riya Tirkey ने पर्सनल लाइफ को लेकर किये कई खुलासे, बताया क्या है भविष्य का प्लान

मिस इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करनेवाली रिया तिर्की फेमिना पहली आदिवासी युवती बनी हैं. बीते आठ सालों से प्रयासरत रिया को इस वर्ष प्रतियोगिता में मौका मिला. मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले से पूर्व 40 दिनों की ट्रेनिंग मुंबई में ही पूरी की. रिया ने बताया कि उनका मॉडलिंग करियर 2015 से शुरू हुआ. इस क्रम में लगातार सात वर्षों तक मिस इंडिया के ऑडिशन में फेल भी हुई. फिर इस वर्ष मिस झारखंड 2022 का टाइटल हासिल कर प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि, उन्हें बचपन से ही खुद को सजाने संवारने का शौक था. वो हमेशा से चाहती थी कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें और नाम कमाएं. इसके लिए उन्होंने जमकर मेहनत की हैं. उनका कहना है कि सिर्फ खूबसूरत दिखना ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा नहीं होता है. अपने व्यक्तित्व के विकास और पर्सनैलिटी भी आपको ध्यान देना होगा. बातचीत के तरीके और जेनरल नॉलेज पर काम करना होगा.मिस डिवा मिस इंडिया के ऑडिशन राउंड का हिस्सा रही. इसके अलावा बॉम्बे फैशन वीक में बतौर मॉडल रैंप वॉक कर चुकी हैं. वो छत्तीसगढ़ मिस टीजीपीसी-20 और कोकोबेरी रनरअप बनी. बता दें कि रिया के पिता अरबिंद तिर्की पंजाब नेशनल बैंक, मुंबई में चीफ मैनेजर हैं.

Next Article

Exit mobile version