Delta Plus EXPLAINED: वैरिएंट ऑफ कंसर्न वाले कोरोना के नए रूप से टेंशन, क्या हैं लक्षण, कैसे करें संक्रमण से बचाव?

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है. डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंता सबसे ज्यादा है. इस वैरिएंट के कुल 48 केस की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 20 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. इन सबके बीच सवाल यह है कि आखिर डेल्टा प्लस वायरस के लक्षण क्या हैं? क्या इस वैरिएंट पर वैक्सीन असरदार है या नहीं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 4:53 PM

डेल्टा प्लस वैरिएंट EXPLAINED: कोरोना का Variant Of Concern कितना खतरनाक? | Prabhat Khabar

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को लेकर केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है. डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चिंता सबसे ज्यादा है. इस वैरिएंट के कुल 48 केस की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 20 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. इन सबके बीच सवाल यह है कि आखिर डेल्टा प्लस वायरस के लक्षण क्या हैं? क्या इस वैरिएंट पर वैक्सीन असरदार है या नहीं? विशेषज्ञों के मुताबिक नया वैरिएंट डेल्टा या B.1.617.2 वैरिएंट के म्यूटेशन के बाद बना है. डेल्टा प्लस को AY.1 भी कहा जा रहा है. दरअसल, डेल्टा वैरिएंट की स्पाइक प्रोटीन में K417N म्यूटेशन जुड़ने के कारण यह डेल्टा प्लस वैरिएंट में तब्दील हो गया है. यह वैरिएंट पहले से ज्यादा ताकतवर है. यह ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित करता है. अभी डेल्टा प्लस वैरिएंट के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version