नये साल में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है चांडिल डैम

सरायकेला-खरसावां के चांडिल डैम समेत विभिन्न जलाशयों में इन दिनों सात समुंदर पार से सीगल प्रजाति के विदेशी पक्षियों के पहुंचने का दौर शुरु हो गया है. चांडिल डैम के अलावा चौका का पालना डैम, राजनगर के काशीदा डैम, कुचाई के केरकेट्टा डैम में इन दिनों बड़ी संख्या में साइबरियन पंक्षी चहचहाने लगे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 9:23 PM

नये साल में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है चांडिल डैम I chandil dam tourism places

सरायकेला-खरसावां के चांडिल डैम समेत विभिन्न जलाशयों में इन दिनों सात समुंदर पार से सीगल प्रजाति के विदेशी पक्षियों के पहुंचने का दौर शुरु हो गया है. चांडिल डैम के अलावा चौका का पालना डैम, राजनगर के काशीदा डैम, कुचाई के केरकेट्टा डैम में इन दिनों बड़ी संख्या में साइबरियन पंक्षी चहचहाने लगे हैं. बड़ी संख्या में इन विदेशी प्रवासी साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने से चांडि डैम के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग रहा है.

सर्दी शुरू होते ही चांडिल डैम में विदेशी मेहमानों की अठखेलियां शुरू हो जाती हैं, जो किसी भी सैलानी को अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है. पक्षियों को नजदीक से निहारने व अपने कैमरे में तसवीर कैद करने के लिये भी बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे है. सैलानियों के लिये भी यहां डैम में वोटिंग से लेकर हर तरह की सुविधा मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version