Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, भाजपा ने बताया इसे जनता के साथ धोखा

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसे जनता के साथ धोखा बता रहे हैं. नीतीश कुमार के सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडेय ने कहा कि कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी को भ्रष्ट बता चुके हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के RJD के साथ जाने पर आश्चर्य भी जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 7:48 PM

Bihar Politics : Nitish Kumar ने दिया इस्तीफा, BJP ने बताया इसे जनता के साथ धोखा| Prabhat Khabar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को बीजेपी से अपना रिश्ता तोड़ लिया. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जनता के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में इसका फैसला जनता करेगी. नीतीश कुमार के सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू राज को सत्ता से बाहर रखने का निर्णय लिया था. लेकिन आज फिर वही लालू राज सत्ता में वापस आ गया. अब बीजेपी नैतिकता की लड़ाई बिहार की जनता के साथ मिलकर लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version