फुटपाथ में पढ़ाई कर 10वीं में आयी फर्स्ट, अब भारती बोलीं- मैं IAS बनूंगी

इंदौर की रहने वाली भारती खांडेकर 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथण श्रेणी से पास हुई हैं. खास बात ये है कि भारती ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी फुटपाथ में रहते हुये स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ते हुए की. उनकी सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 3:48 PM

फूटपाथ में पढ़ाई कर 10वीं में आई फर्स्ट, अब भारती बोलीं- मैं IAS बनूंगी II Bharti Khandekar, Indore

हौसले बुलंद हो और इरादे मजबूत तो कोई भी मंजिल पाई जा सकती है. चाहे सुविधा और संसाधन ना हो लेकिन दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक बेटी ने. नाम है भारती खांडेकर.

Next Article

Exit mobile version