पंजाब : दिवंगत गायक Sidhu Moose Wala के घर पर अंतिम अरदास, चार शूटर की हुई पहचान

Sidhu Moose Wala : पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 29 मई को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य पुलिस ने इस हत्याकांड को गिरोहों के बीच की दुश्मनी का मामला करार दिया है. पुलिस का कहना है कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 10:23 AM

पंजाब के मानसा में मूसा गांव में दिवंगत गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के घर पर अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. इसमें कई लोग पहुंचे. यहां चर्चा कर दें कि पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को, गायक पर गोली चलाने वाले लोगों को रहने की जगह उपलब्ध कराने, टोह लेने (रेकी) और अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले चार शूटर की भी पहचान की है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान हरियाणा में सिरसा निवासी संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना और ढैपई, फरीदकोट के रहने वाले मनप्रीत भाऊ के रूप में की गई है.

Next Article

Exit mobile version