बाढ़ के पानी में VTR के जंगलों से बह कर आ रहे जंगली जानवर, ग्रामीणों ने हिरण को बचाया
जगदीशपुर (बेतिया) : बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी कई इलाकों में उफान मार रही है. इससे योगापट्टी नौतन बैरिया समेत कई प्रखंडों के गांवों में पानी घुस गया है. वहीं, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से हिरन समेत कई जंगली जानवर बाढ़ के पानी के साथ बह कर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं.
जगदीशपुर (बेतिया) : बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी कई इलाकों में उफान मार रही है. इससे योगापट्टी नौतन बैरिया समेत कई प्रखंडों के गांवों में पानी घुस गया है. वहीं, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से हिरन समेत कई जंगली जानवर बाढ़ के पानी के साथ बह कर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर शिवराजपुर गोपालगंज पथ पर बाढ़ से बह कर आये दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार असामाजिक तत्वों द्वारा कर लिया गया. सूचना देने के बावजूद पुलिस समय से नहीं पहुंच रही है.
शिवराजपुर निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रविंद्र मिश्रा ने बताया कि दियारावर्ती क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण हिरण पानी में बह कर किनारे आती हैं. उसी समय घात लगा कर बैठे कुछ असामाजिक तत्व मांस खाने की नीयत से हिरण का शिकार कर ले जाते हैं.
इधर, मंगलपुर निवासी गौतम सिंह ने बताया कि सप्ताहभर के भीतर करीब दो दर्जन से अधिक हिरण का शिकार किया जा चुका है. वन विभाग को मामले की सूचना भी दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की गयी है.
मंगलपुर गोपालगंज पथ के सामने गंडक नदी में बाढ़ से प्रभावित होकर हिरण को पानी में बह कर आते देख मंगलपुर निवासी गौतम सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से हिरण को बचाकर जंगल विभाग को सूचित किया है. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची थी.
Posted By : Kaushal Kishor