West Bengal News : तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने अपनी तस्वीर को लेकर क्यों जतायी कड़ी आपत्ति ? पढ़िए पूरा मामला

West Bengal News : कोलकाता (विकास) : युवतियों से वीडियो चैट के जरिये बातें कराने के एक एप्स में तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां की तस्वीर का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. सांसद को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी और कोलकाता पुलिस से तुरंत इससे जुड़े आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 5:13 PM

West Bengal News : कोलकाता (विकास) : युवतियों से वीडियो चैट के जरिये बातें कराने के एक एप्स में तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां की तस्वीर का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. सांसद को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी और कोलकाता पुलिस से तुरंत इससे जुड़े आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने ट्वीट के जरिये इस मामले में आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्वीकार योग्य नहीं है. मेरी जानकारी और इजाजत के बिना कोई ऐसा कैसे कर सकता है ? इसके लिए वे हर तरह के कानूनी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा की टीम तुरंत इससे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करे.

इधर, सांसद के इस ट्वीट के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर थाने में इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस की तरफ से इसके जवाब में कहा गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द आरोपी को चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: West Bengal News : मुर्शिदाबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ अलर्ट, भारत का नक्शा व ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version