‘ECI की व्यवस्था से खुश हूं’, कोलकाता में मतदान करने के बाद बोलें राज्यपाल जगदीप धनखड़

Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी गुरूवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गुरूवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम चरण के दिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ महानगर के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल कार्यालय (ए एंड ई) में स्थित 162 नंबर बूथ पर पहुंच कर मतदान किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2021 12:40 PM

अमर शक्ति: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी गुरूवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गुरूवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम चरण के दिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ महानगर के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल कार्यालय (ए एंड ई) में स्थित 162 नंबर बूथ पर पहुंच कर मतदान किया.

मतदान के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदाताओं का कर्त्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि आपके मतदान से ही लोकतंत्र की जीत होगी. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हम दोनों ने वोट डाला है.

चुनावी तैयारी पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मतदान की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,’यहां कोरोना प्रोटोकॉल का 100 फीसदी ध्यान रखा जा रहा है. मैं चुनाव आयोग और सीआरपीएफ की ओर से की गई तैयारियों से काफी खुश हूं और चुनाव में लगे सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं.’

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. राज्य के चार जिलों के 35 सीट और शीतलकुची के एक बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है. राज्य में अब तक 257 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बंगाल में 292 सीटों पर मतदान होना है, बाकी के बचे दो सीटों पर 16 मई को मतदान कराया जाएगा.

Also Read: Phase 8 Election in West Bengal LIVE: बीरभूम में बमों का जखीरा मिलने से हड़कंप, इलाके में दहशत का माहौल

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version