नेताजी का यूं रिक्शा पर आना लोगों के लिए भी काफी अलग नजारा था. सभी उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा रहे थे. ऐसा होना भी लाजमी था क्योंकि कैंडिडेट्स को हमेशा लोगों ने महंगी कार से ही नामांकन भरने या प्रचार करते हुए देखा है. बता दें की हुगली जिले के बालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी ने मनोरंजन व्यापारी को कैंडिडेट बनाया है. शुक्रवार को मनोरंजन व्यापारी रिक्शा में सवार होकर अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे.
Also Read: Bengal chunav 2021: ‘नहीं चाहिए दुर्योधन, दुशासन और लुटेरे, नहीं देखना नरेंद्र मोदी का चेहरा’, पूर्व मेदिनीपुर में ममता का PM पर वार
इसके बाद मनोरंजन व्यापारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद मनोरंजन व्यापारी ने कहा – केंद्र की पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में वो रिक्शा से नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की दरों में बढोतरी के कारण आम जनता परेशान है. केंद्रीय सरकार की नीति से आम जनत त्रस्त है. इसका ही प्रतिवाद करने के लिए उन्होंने रिक्शा का सहारा लिया है.
बालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी कैंडिडेट मनोरंजन व्यापारी का कहना है कि बंगाल की जनता भी बीजेपी के पक्ष में नहीं है. बीजेपी को इस बार भी करारी हार मिलेगी. इस बार भी जनता टीएमसी को ही जीत दिलायेगी और टीएमसी जीत की हैट्रिक करेगी. उन्होंने अपने जीत के प्रति भी आश्वस्त होकर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनका साथ देगी. बालागढ़ विधानसभा सीट पर उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
Also Read: Bengal Election 2021: भवानीपुर में TMC के विरोध पर BJP कैंडिडेट बाबुल का वार, कहा- गुंडागर्दी करना ही #TMChhi का है काम
Posted by : Babita Mali