औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंदा, एक की मौत

दोनों युवक बाइक से मदनपुर बाजार आये हुए थे. जहां अपना काम करने के बाद वो वापस अपने घर लौट रहे थे . इस दौरान रानीकुआं गांव के समीप अचानक एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 8:17 PM

औरंगाबद के एनएच-19 पर गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंद दिया. इस घटना में साला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान वार शैलोपुर गांव निवासी हीरा यादव के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. घायल दीपक कुमार पहरचापी गांव निवासी लखन यादव का पुत्र बताया जाता है. यह सड़क दुर्घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआं गांव के समीप हुई.

अज्ञात वाहन ने रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से मदनपुर बाजार आये हुए थे. जहां अपना काम करने के बाद वो वापस अपने घर लौट रहे थे . इस दौरान रानीकुआं गांव के समीप अचानक एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे. मरने वाले का नाम भी दीपक था और जो घायल है उसका नाम भी दीपक है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलने के बाद मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, एएसआई कन्हाई सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने कुछ देर तक सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग भी की. हालांकि पुलिस के पदाधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.

Also Read: Bihar News : औरंगाबाद में हम के प्रदेश महासचिव की हत्या, रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद औरंगाबाद में मृतक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी. घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया. मां सुमित्रा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी .पता चला है कि मृतक की दादी का शुक्रवार को दशकर्म था. मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था.

Next Article

Exit mobile version