UP Chunav 2022: वाराणसी में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करा पा रही पुलिस, लोगों ने पूछे सवाल

कचहरी से कैंट रेलवे स्टेशन जा रहे एक ऑटो के पीछे एक पार्टी का बैनर लगा दिखा. जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात दिखे. लेकिन, ऑटो को रोककर किसी ने बैनर उतरवाने की जहमत नहीं उठाई.

By Prabhat Khabar | January 10, 2022 7:51 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है. सोमवार को इसकी बानगी शहर में कई जगह देखने को मिली. इस बीच डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित लोगों के साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, शहर के कचहरी से कैंट रेलवे स्टेशन जा रहे एक ऑटो के पीछे एक पार्टी का बैनर लगा दिखा. इस बीच जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात दिखे और सिविल पुलिस भी दिखी. लेकिन, ऑटो को रोककर किसी ने बैनर उतरवाने की जहमत नहीं उठाई. दूसरी तरफ चेतगंज थाना अंतर्गत चौकाघाट में दीवारों पर पार्टी विशेष और नेता के पोस्टर लगे दिखे. कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई. पुलिस -प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने आयोग की सख्ती पर सवाल भी उठाए.

Also Read: Varanasi Corona Update: कोरोना संकट में सांकेतिक गंगा आरती, विश्वनाथ धाम में स्पर्श पूजा पर भी रोक
कांग्रेस नेता नदीम जावेद के खिलाफ मामला दर्ज

जौनपुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मुकदमा दर्ज किया गया. कांग्रेस नेता नदीम जावेद के खिलाफ शाहगंज कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस नेता के हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई हुई. वायरल वीडियो में नदीम जावेद पांच गाड़ियों के काफिले के साथ एक ढाबे पर पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद नदीम जावेद के खिलाफ शाहगंज में मामला दर्ज हुआ है.

Next Article

Exit mobile version