Weather Forecast: गोरखपुर में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, आज दस्तक दे सकता है मानसून

Monsoon Forecast: गोरखपुर और आसपास के जिलों में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मंगलवार से गोरखपुर सहित पूर्वांचल में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.

By Prabhat Khabar | June 28, 2022 10:15 AM

Monsoon Forecast: गोरखपुर और आसपास के जिलों में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वर्षा के लिए वायुमंडल की परिस्थितियां तैयार हो चुकी हैं. मंगलवार से गोरखपुर सहित पूर्वांचल में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. गोरखपुर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक झमाझम वर्षा के आसार है. फिलहाल मंगलवार को गोरखपुर में कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है.

काफी दिनों से लोग इस भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे लेकिन पिछले 2 दिनों से वायुमंडलीय परिस्थिति वर्षा की बन रही है. सोमवार से ही आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. मंगलवार को गोरखपुर के बगल के जिलों में हल्की बरसात भी हुई. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस की जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा हालांकि बादलों में नमी के चलते लोगों को उमस महसूस हुई 34 डिग्री सेल्सियस के तापमान में लोगों ने 36 से 37 डिग्री सेल्सियस गर्मी महसूस की.

Also Read: IIT Kanpur का 55वां दीक्षांत समारोह कल, ब्लाकचेन तकनीक से जारी होंगी डिग्री, पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

मौसम विभाग की विज्ञानी कैलाश पांडे ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को गोरखपुर में हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है जबकि बुधवार से शुक्रवार तक झमाझम वर्षा के आसार हैं. मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि अगले 3 -4 दिनों तक लगातार वर्षा होने से इस भीषण और उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलेगी मौसम विभाग के विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि तीन-चार दिनों तक लगातार बरसात होने से अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस कि करीब आ सकता है.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version