UP Weather Updates: यूपी में आफत की बारिश, बरेली में लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चार बच्चे घायल

UP Weather Latest Updates: बारिश के बीच मकान के मलबे के नीचे से चार बच्चों को निकाला. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर के पास भेजा.मगर मकान के मलबे में दबे ईकरार उर्फ लाला 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई

By Prabhat Khabar | October 19, 2021 8:34 AM

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में पिछले दो दिन से लगातार तेज बारिश (Heavy rain) हो रही है. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित है. सोमवार देर रात बरेली-लखनऊ रोड स्थित गांव मोहनपुर में इकरार उर्फ लाला के जर्जर मकान का लिंटर गिर गया.उस वक्त इकरार उर्फ लाला कमरे में अपने बच्चों के साथ थे.मकान के लिंटर गिरने की आवाज सुनकर पास-पड़ोसी बचाने पहुंचे.

बारिश के बीच मकान के मलबे के नीचे से चार बच्चों को निकाला. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर के पास भेजा.म गर मकान के मलबे में दबे ईकरार उर्फ लाला 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनकर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरने की कवायद शुरू की. मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. जिसके चलते मृतक का पंचनामा नहीं भरा गया. हादसे की खबर सुनकर गांव और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई. इलाज के बाद घायल बच्चों की हालत में सुधार है. लेकिन, मृतक इकरार उर्फ लाला का सुपुर्द-ए-खाक मंगलवार को किया जाएगा. इसके अलावा तेज बारिश के कारण तमाम निर्माणाधीन भवनों की दीवार आदि गिर गई हैं.

दो दिनों तक बारिश से राहत नहीं- मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि आगामी दो दिनों तक लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. वेस्ट यूपी के कई जिलों मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावनाएं जताई गई है. वहीं इस बार बारिश होने की वजह से दिवाली से पहले समूचे यूपी में ठंड की दस्तक शुरू हो गई है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में अभी बारिश से राहत नहीं, दिवाली से पहले ठंड की दस्तक!

इनपुट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version