चोरी-लूट की गाड़ी को कबाड़ में बदलने वाले नईम गल्ला पर पुलिस का शिकंजा, करीब 9 करोड़ की संपत्ति जब्त

UP Police latest news: पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को गल्ला के एक अन्य संपत्ति जब्त की गई थी. इन तीनों संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य नौ करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar | October 21, 2021 7:34 AM

यूपी में बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक और माफिया पर शिकंजा कसा है. उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बुधवार को कबाड़ माफिया नईम उर्फ गल्ला की दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि यह संपत्ति करोड़ों में है.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को गल्ला के एक अन्य संपत्ति जब्त की गई थी. इन तीनों संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य नौ करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कबाड़ माफिया गल्ला के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 30 मामले दर्ज हैं.इसके अलावा उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी मामले दर्ज हैं.

बता दें कि माफिया नईम उर्फ गल्ला ने इसी महीने अपने बेटों के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस का आरोप है कि गल्ला और उसके कबाड़ी द्वारा चोरी की गाड़ियों को काटा जाता था. इसी धंधे के जरिए गल्ला ने अवैध संपत्ति बना रखी है. मेरठ पुलिस ने पिछले दिनों गल्ला पर 50 हजार का इनाम भी रखा था.

बताया जाता है कि नईम उर्फ गल्ला का कारोबार दिल्ली-एनसीआर से लेकर पड़ोसी राज्यों तक फैला था. गल्ला चोरी और छीनतैई वाले वाहनों को काटकर कबाड़ के रूप में बेचता था. सूरज राय, एएसपी कैंट, मेरठ ने पिछले दिनों बताया था कि नईम उर्फ गल्ला पर 30 से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत हैं. थाना सदर बाजार में एक गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. गल्ला के करीब तीन संपत्तियों को पुलिस को जब्त करने के निर्देश हैं.

Also Read: UP Cyber Crimes: उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड दर से बढ़े साइबर अपराध, रीजनल हेडक्वार्टर बने राहत का सबब

Next Article

Exit mobile version