CHESS: विश्व चैंपियन को हराकर Praggnanandhaa बने नंबर-1, आनंद को छोड़ा पीछे

भारतीय शतरंज सनसनी प्रागनानंदा रमेश बाबू ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वह विश्वनाथन आनंद के बाद एक मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने युवा शतरंज स्टार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की है.

By Vaibhaw Vikram | January 17, 2024 1:27 PM

भारतीय शतरंज सनसनी प्रागनानंदा रमेश बाबू ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वह विश्वनाथन आनंद के बाद एक मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने नीदरलैंड के विज्क आन जी में खेले जा रहे टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ यह उल्लेखनीय जीत हासिल की है. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने युवा शतरंज स्टार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं भी दी.

डिंग लिरेन को पछाड़ प्रगनानंदा बनें विश्व चैंपियन

जीत दर्ज करने के बाद, प्रगनानंदा चेस की लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के नए नंबर वन शतरंज खिलाड़ी के पद पर पहुंच गए. उनकी 2748.3 की रेटिंग आनंद की 2748 से थोड़ी अधिक है. विशेष रूप से, इस जीत ने उसी इवेंट में डिंग लिरेन पर प्रागनानंदा की लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जिसमें डिंग पिछले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी थे.

सचिन तेंदुलकर ने एक्स के माध्यम से दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर प्रागनानंदा की तस्वीर पोस्ट करते  हुए लिखा, ‘बहुत बहुत बधाइयां @rpraggnachess विश्व चैंपियन, डिंग लिरेन के खिलाफ इस उल्लेखनीय जीत के लिए. 18 साल की छोटी उम्र में आप न सिर्फ खेल पर हावी हो गए बल्कि भारत के टॉप रेटेड खिलाड़ी भी बन गए हैं. आपकी आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं. शतरंज में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करते रहें.’

Next Article

Exit mobile version