बलिया के छात्रनेता हत्याकांड मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों को तलाश रही पुलिस

बलिया के छात्रनेता हत्याकांड मामले में नौ नामजद व सात अज्ञात सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस प्रकरण में सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिए गयी है. इसका खुलासा बलिया एसपी ने किया है.

By Prabhat Khabar | April 12, 2023 9:11 PM

बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के एससी कालेज पर छात्रनेता की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नौ नामजद व सात अज्ञात सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस प्रकरण में सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिए गयी है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने बुधवार को कोतवाली प्रांगण में कर दिया. बता दें कि 11 अप्रैल 2023 को थाना कोतवाली पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके भाई व भाई के दोस्त को कुछ लोगों के द्वारा रंजिश के चलते सतीश चन्द्र टीडी कालेज के सामने क्रिकेट बैट, लाठी व डंडा से हमला करते हुए मारे पीटे व गाली दिए.

दो लोगों को तलाश रही पुलिस

जिससे हेमन्त यादव व उसका दोस्त बुरी तरीके से घायल हो गया. जिसको उसके दोस्तों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर रेफर कर दिया तथा मऊ में इलाज के दौरान हेमन्त यादव की मृत्यु हो गयी. इस सूचना पर तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन करते हुए घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. जिसके क्रम मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तत्परतापूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए नामजद व विवेचना से प्रकाश में आए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में भेज दिया. इनके खिलाफ धारा 147, 302, 307, 504, 34 भादवि थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है.

Also Read: UP News: तरबूज की आड़ में बिहार जा रही थी शराब, एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर अनोखे अंदाज में किया भंड़ाफोड़
घटना की जांच में जुटी पुलिस

अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो बैट (लकड़ी) व दो बाइक बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने रितेश चौरसिया पुत्र सुग्रीव चौरसिया निवासी मिढ्ढा थाना फेफना जनपद बलिया, रोहित चौरसिया पुत्र हरेन्द्र चौरसिया निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, संदीप सिंह पुत्र बूढ़ा सिंह निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, राजदीप सिंह पुत्र बूढा सिंह निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, वाई एन तिवारी उर्फ यश तिवारी पुत्र मिथिलेश तिवारी निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली, शिवाजी पाण्डेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय निवासी निधरिया थाना फेफना. कृष्णा तिवारी पुत्र रामनाथ तिवारी निवासी पहाड़ीपुर थाना फेफना. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना कोतवाली. अपराध निरीक्षक संजय शुक्ला थाना कोतवाली अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version