अगहनी धान के बीज की बिक्री शुरू, साहेबगंज में अनुदानित दर पर मिल रहा प्रमाणित बीज

साहेबगंज : साहेबगंज जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन की ओर से अगहनी धान के प्रमाणित बीज की बिक्री शुरू करायी गयी है. जिले के सभी नौ प्रखंडों में अनुदानित दर पर इसकी बिक्री की जा रही है. इससे किसानों को आसानी से अनुदानित दर पर अगहनी धान का प्रमाणित बीज मिल सकेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2020 12:21 PM

साहेबगंज : साहेबगंज जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन की ओर से अगहनी धान के प्रमाणित बीज की बिक्री शुरू करायी गयी है. जिले के सभी नौ प्रखंडों में अनुदानित दर पर इसकी बिक्री की जा रही है. इससे किसानों को आसानी से अनुदानित दर पर अगहनी धान का प्रमाणित बीज मिल सकेगा.

अगहनी धान का अनुदानित प्रमाणित बीज

आप किसान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. साहेबगंज जिले में किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि जिला प्रशासन की ओर से अगहनी धान के अनुदानित प्रमाणित बीज की बिक्री शुरू करा दी गयी है. किसान यहां से आसानी से धान के बीज ले सकते हैं.

लैम्पस/पैक्स के माध्यम से हो रही बिक्री

साहेबगंज के जिला सहकारिता पदाधिकारी शिव नारायण राम ने जानकारी दी है कि जिले के सभी नौ प्रखंडों में अगहनी धान के बीज की बिक्री की जा रही है. सभी प्रखंड के 166 लैम्पस/पैक्स के माध्यम से अगहनी धान के बीज की बिक्री शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि पैक्स नोडल को 399.25 क्विंटल धान का बीज दिया गया है, जो सभी 9 केंद्रों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 1839 रुपये 50 पैसे की दर से इसकी बिक्री की जानी है. जिला प्रशासन की ओर से ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version