झारखंड के गोड्डा में Power Plant में खजूर पेड़ से दबकर UP के मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गोड्डा के पावर प्लांट में खजूर के पेड़ से दबकर यूपी के मजदूर की मौत हो गयी. इसके बाद मजदूर के शव को शनिवार रात ही सदर अस्पताल भेजा गया तथा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. मृतक के परिजन दूसरे दिन एक जनवरी को गोड्डा पहुंच गये. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2023 10:17 PM

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया ओपी स्थित पावर प्लांट की आउटसोर्सिंग कंपनी के एक मजदूर की खजूर पेड़ से दबकर मौत हो गयी है. मृतक विकास कुमार (32 वर्ष) अमेठी (यूपी) का रहनेवाला था. बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम विकास एक बड़े खजूर के पेड़ को ऑफिस के समीप लगा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर खजूर का पेड़ उसी के ऊपर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर मिलते ही मृतक के परिजन गोड्डा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

परिजनों को सौंपा गया शव

झारखंड के गोड्डा में पावर प्लांट में हादसा हुआ है. ऑफिस के पास खजूर का पेड़ लगाने के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि खजूर का पेड़ मजदूर के ऊपर ही अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. गोड्डा के पावर प्लांट की आउटसोर्सिंग कंपनी में खजूर के पेड़ से दबकर यूपी के मजदूर की मौत हो गयी. इसके बाद मजदूर के शव को शनिवार रात ही सदर अस्पताल भेजा गया तथा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. मृतक के परिजन दूसरे दिन एक जनवरी को गोड्डा पहुंच गये. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

पावर प्लांट में मजदूर की मौत

जानकारी होने पर मोतिया ओपी की पुलिस जांच करने पहुंची. मृतक के परिजनों का भी बयान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है. इस संबंध में मोतिया ओपी के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पावर प्लांट में खजूर पेड़ लगाने के दौरान पेड़ से दबकर मौत की घटना हुई है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिला है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News: देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर नववर्ष की शुरुआत, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Next Article

Exit mobile version