NTA ने CMAT, GPAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, अब 13 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

NTA Extends Registration Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CMAT, GPAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अवधी बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 13 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार GPAT की आधिकारिक साइट gpat.nta.nic.in और CMAT पर CMAT के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | March 7, 2023 12:52 PM

NTA Extends Registration Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने CMAT, GPAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अवधी बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 13 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार GPAT की आधिकारिक साइट gpat.nta.nic.in और CMAT पर CMAT के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2023 तक थी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए करेक्शन विंडो 14 मार्च को खुलेगी और 16 मार्च 2023 को बंद होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

CMAT, GPAT 2023: आवेदन कैसे करें

  • CMAT या GPAT की आधिकारिक साइट पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.

  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. परीक्षण की अवधि 3 घंटे है और भाषा अंग्रेजी है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CMAT, GPAT की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version