मोमिनपुर हिंसा : एनआइए ने की 17 जगहों पर छापेमारी, आरोपियों के पास से 33 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

एनआइए ने महानगर की अलग-अलग जगहों पर संदिग्धों के ठिकानों में ताबड़-तोड़ छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि मयूरभंज रोड, इकबालपुर लेन, भू-कैलाश रोड समेत अलग-अलग जगहों पर 17 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया.

By Shinki Singh | January 5, 2023 10:54 AM

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोमिनपुर के मयूरभंज इलाके में अक्तूबर में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कर रही है. इस मामले की जांच के तहत एनआइए ने महानगर की अलग-अलग जगहों पर संदिग्धों के ठिकानों में ताबड़-तोड़ छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि मयूरभंज रोड, इकबालपुर लेन, भू-कैलाश रोड समेत अलग-अलग जगहों पर 17 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया.

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से 20 को NIA ने हिरासत में लिया, 28 अक्टूबर काे होगी पेशी
एनआइए के अधिकारियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा

कुछ जगहों पर एनआइए के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, छापेमारी के दौरान एनआइए अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे. भूकैलाश रोड, इकबालपुल लेन व अन्य जगहों पर स्थित परिसरों से करीब 33,87,300 रुपये जब्त किये गये हैं. साथ ही मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व धारदार हथियार भी जब्त किये गये हैं.

आरोपियों के पास से 33 लाख से ज्यादा नकदी बरामद

एनआइए के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मोहम्मद सलाउद्दीन सिद्दीकी के आवास से 30.55 लाख रुपये, जाकिर हुसैन के ठिकाने से 1,59,300 रुपये व एक अन्य शख्स के घर से 1.73 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. आशंका व्यक्त की गयी है कि जब्त किये गये रुपये इलाके में हिंसा फैलाने के इरादे से रखे गये थे, एनआइए तीनों की तलाश में जुटी है. इस मामले में पूछताछ के लिए एनआइए ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. हालांकि, जांच के बाबत आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से अभी कुछ बताया नहीं गया है.

आखिर क्या घटी थी घटना

गौरतलब है कि पिछले साल आठ अक्तूबर की रात मयूरभंज इलाके में एक झंडा लगाने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिसने बाद में बड़ा आकार ले लिया. इसके एक दिन बाद भी यानी नौ अक्तूबर तक समय-समय पर हिंसक झड़पें होती रहीं, इस दौरान कई घरों में तोड़-फोड़ की गयी. सड़क किनारे खड़ीं बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. झड़प में पुलिस अधिकारी व कर्मी भी घायल हुए थे. पहले मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 18 अक्तूबर को एनआइए ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Also Read: West Bengal: मोमिनपुर हिंसा मामले की एसआइटी करेगी जांच, रविवार तक जारी रहेगी 144 धारा
23 आरोपी न्यायिक हिरासत में

कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर एनआइए ने पूछताछ भी की है. गत 14 दिसंबर को एनआइए ने मामुल हक और गुलाम मोहम्मद एजाज नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एनआइए की यह पहली गिरफ्तारी थी. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले उनसे घंटों पूछताछ की गयी थी. एनआइए अधिकारियों को गुमराह करने, बयान में गड़बड़ी मिलने और जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मौजूदा समय में इस मामले में गिरफ्तार 23 आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में एनआइए ने शुरु की जांच, डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरु

Next Article

Exit mobile version