NEET UG 2023 registration: 11 अप्रैल को फिर से खुलेगा नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो, 13 तक कर सकते हैं आवदेन

NEET UG 2023 registration: एनटीए 11 अप्रैल को नीट यूजी 2023 पंजीकरण विंडो फिर से खोलेगा. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल तक neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | April 10, 2023 8:48 PM

NEET UG 2023 registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 के लिए राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अप्रैल को फिर से खुलेगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है-“इस बीच, उम्मीदवारों से एनईईटी (यूजी) – 2023 के लिए आवेदन करने के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि वे विभिन्न अपरिहार्य कारणों से अपना पंजीकरण पूरा नहीं कर सके”,

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन

कैंडिडेट एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन यहां चेक कर सकते हैं.

अंतिम तिथि 13 अप्रैल रात 11:59 बजे तक

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल रात 11:59 बजे तक है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG) 2023 का आयोजन 7 मई 2023 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से 05:20 अपराह्न तक किया जाना है. नीट यूजी 2023 परीक्षा पेन और पेपर मोड में 499 शहरों में आयोजित की जाएगी.

Also Read: JEE Main 2023 11 और 12 अप्रैल के एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

Next Article

Exit mobile version