दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस की बहन ने सालों बाद किया खुलासा, बोलीं-पिता से माफी…

दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार अपनी मृत्यु से पहले मुगल-ए-आजम के अपने को-स्टार से मिलने अस्पताल गए थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2022 9:14 PM

दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार अपनी मृत्यु से पहले मुगल-ए-आजम के अपने को-स्टार से मिलने अस्पताल गए थे. मधुबाला और दिलीप कुमार ने अपने ब्रेकअप के बाद मुगल-ए-आज़म में अभिनय किया था जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई. मधुबाला और दिलीप कुमार नौ साल लंबे रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. मधुबाला की शादी जानेमाने गायक किशोर कुमार संग शादी की थी.

कब्रिस्तान में आये थे

मधुर भूषण ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया, “वह उन्हें कभी नहीं भूली. वह ब्रीच कैंडी अस्पताल भी आये थे जब वह बीमार थी और उनसे कहा कि वे फिर से साथ काम करेंगे. तब उसकी शादी नहीं हुई थी. उनकी शादी के बाद, वे कभी नहीं मिले. वह कब्रिस्तान में आये थे और उनका परिवार भी आया था. उन्होंने हमें अगले तीन दिनों के लिए खाना भेजा. यह सम्मान था और कोई दुश्मनी नहीं.”

मधुबाला ने दिलीप कुमार से कही थी ये बात

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि मधुबाला ने दिलीप कुमार से अपने पिता से माफी मांगने के लिए कहा था क्योंकि बीआर चोपड़ा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, क्योंकि उनके पिता ने ग्वालियर में नया दौर की शूटिंग के लिए मधुबाला को दिलीप कुमार के साथ शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी.

दिलीप कुमार को पसंद करते थे पापा

उन्होंने आगे कहा, “दिलीप साहब उसके बाद घर आए थे और हां, मधुबाला ने उनसे हमारे पिता को ‘सॉरी’ कहने के लिए कहा था. लेकिन दिलीप साहब ने उन्हें ‘तानाशाह और मुश्किल’ करार दिया. मधुबाला ने दिलीप साहब को याद दिलाया कि उन्होंने कभी उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया था. मेरे पिता दिलीप कुमार को पसंद करते थे. अगर वह दिलीप कुमार को पसंद नहीं करते, तो क्या वह अपनी बेटी की प्रेम कहानी के लिए अपनी सहमति देते?

Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कृति सेनन की बहन नुपुर, सामने आई ये डिटेल्स
मधुबाला की 1957 में हुआ था निधन

1957 में मधुबाला को दिल में छेद (चिकित्सा की भाषा में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट) का पता चला था. जब वह 1960 में इलाज के लिए लंदन जाने वाली थीं, तो किशोर कुमार ने उन्हें प्रस्ताव दिया और उन्होंने शादी कर ली थी. दिलीप कुमार का पिछले साल 7 जुलाई को निधन हो गया था. उन्हें जुहू क़ब्रिस्तान में दफनाया गया था. वह 98 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, अनुभवी अभिनेता सायरा बानो हैं. दोनों की शादी को 55 साल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version