UP News: तरबूज की आड़ में बिहार जा रही थी शराब, एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर अनोखे अंदाज में किया भंड़ाफोड़

UP News: यूपी एसटीएफ और कल्याणपुर पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर शराब तस्करी की जानकारी हुई थी. ऐसे में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो तरबूज की आड़ में शराब को बिहार ले जाकर सप्लाई करता था.

By Prabhat Khabar | April 12, 2023 8:14 PM

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर अनोखे अंदाज में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ न तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. यहां पर तस्कर तरबूज के अंदर शराब को छिपाकर बिहार में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे. बता दें कि बिहार राज्य ने शराबबंदी का कानून साल 2006 से लगा हुआ है. इस कानून के तहत बिहार में शराब बिक्री और खरीद की रोक लगी है. लेकिन, शराब माफिया रोक के बावजूद तरह तरह के जुगाड़ निकालकर तस्करी कर रहे हैं.

इस तरह हुआ तस्करी का भंडाफोड़

बता दें कि यूपी एसटीएफ और कल्याणपुर पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर शराब तस्करी की जानकारी हुई थी. ऐसे में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो तरबूज की आड़ में शराब को बिहार ले जाकर सप्लाई करता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका और जांच की तो पता चला कि उसमें तरबूज भरे हुए हैं. लेकिन, जब तरबूज को हटाया गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में शराब की बोतल पाई गई. पुलिस ने मौके से करीब 299 पेटी अवैध शराब की बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: बरेली जेल से माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर निकली पुलिस वैन हुई खराब, वाहन को धक्का लगाकर…
गैंग के बारे में हो रही पूछताछ

घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी पश्चिम लाखन यादव ने बताया कि यूपी एसटीएफ के साथ में मिलकर कानपुर पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. जब्त कि गई शराब बिहार ले जाई जा रही थी. शराब तस्कर तरबूज की आड़ में छिपाकर शराब को ले जा रहे थे. पुलिस ने अभी ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ कर गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द ही पुलिस मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version