Kanpur News: कानपुर मेट्रो का अंतिम परीक्षण रविवार को, मौजूद रहेंगे CMRS

कानपुर मेट्रो का परीक्षण करने 5 दिसंबर को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त भी आ रहे हैं. मेट्रो का यह अंतिम परीक्षण है. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आईआईटी से मोतीझील के बीच में मेट्रो शुरू हो जाएगी.

By Prabhat Khabar | December 4, 2021 10:16 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के लोकार्पण की तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण कराने के संकेतों के बीच कार्यक्रम स्थल के चयन समेत अन्य वीवीआईपी व्यवस्थाओं की योजना बनाई जा रही है. इस बीच 5 दिसंबर को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त भी परीक्षण करने आ रहे हैं. मेट्रो का यह अंतिम परीक्षण है. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक आईआईटी से मोतीझील के बीच में मेट्रो शुरू हो जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, पहले सीएमआरएस को 2 दिन परीक्षण करना था पर अब रेलवे बोर्ड ने सीएमआरएस के 5 दिसंबर को आने की सूचना दी है. मेट्रो डिपो, ट्रेन, ट्रैक, सिग्नल संचालन आदि का परीक्षण किया जाएगा. तीन-चार दिन बाद दोबारा आकर परीक्षण करेंगे. सीएमआरएस के ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद किसी भी दिन मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू हो जाएगा.

Also Read: Kanpur Metro: आरडीएसओ का ट्रॉयल पूरा, दिसम्बर से मेट्रो की सवारी कर सकेंगे लोग

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को आकर कानपुर मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं. हालांकि मेट्रो प्रबंधन को 20 दिसंबर तक ही मेट्रो ट्रेनों के कॉमर्शियल संचालन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश हैं.

Also Read: Kanpur Metro के सफलतापूर्वक ट्रायल की तस्वीरें बयां कर रहीं विकास कार्यों की खुशहाल दास्तान…

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Next Article

Exit mobile version