कंगना रनौत ने शेयर की अपनी 8 पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट, सिर्फ एक बॉलीवुड मूवी इसमें शामिल

कंगना रनौत ने लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरी पसंदीदा आठ फिल्में, अगर आपने पहले से नहीं देखी है तो उन्हें देखें. 1. अमेडियस 2. द शशांक रिडेम्पशन 3. अमेरिकन ब्यूटी 4. प्यासा 5. अमौर 6. सेवन इयर इच 7. इंटरस्टेलर 8. द नोटबुक."

By Budhmani Minj | March 7, 2023 1:51 PM

कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है. उन्होंने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए यह लिस्ट साझा की. कंगना की फिल्म क्वीन ने मंगलवार को 9 साल पूरे कर लिये. उनकी पसंदीदा फिल्मों में सिर्फ एक हिंदी फिल्म शामिल है और यह कोई और नहीं बल्कि गुरु दत्त की 1957 की कल्ट फिल्म प्यासा है.

कंगना रनौत की फेवरेट 8 फिल्में

कंगना रनौत ने लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरी पसंदीदा आठ फिल्में, अगर आपने पहले से नहीं देखी है तो उन्हें देखें. 1. अमेडियस 2. द शशांक रिडेम्पशन 3. अमेरिकन ब्यूटी 4. प्यासा 5. अमौर 6. सेवन इयर इच 7. इंटरस्टेलर 8. द नोटबुक.”


प्यासा एकमात्र उनकी फेवरेट भारतीय फिल्म

बता दें कि प्यासा का निर्देशन, निर्माण और लेखन गुरु दत्त ने किया था और उन्होंने एक मोहभंग वाले उर्दू कवि की भूमिका निभाई थी. उनके अलावा फिल्म में माला सिन्हा, वहीदा रहमान और जॉनी वॉकर भी थे. हॉलीवुड फिल्मों में कंगना ने अमौर, रयान गोसलिंग की द नोटबुक, मर्लिन मुनरो की सेवन ईयर इच से लेकर क्रिस्टोफर नोलन की ब्रेन-ट्विस्टिंग साइंस-फिक्शन फिल्म, इंटरस्टेलर जैसी रोमांटिक क्लासिक्स को सूचीबद्ध किया. मॉर्गन फ्रीमैन की द शशांक रिडेम्पशन को भी कंगना ने अपनी लिस्ट में शामिल किया.

चंद्रमुखी 2 को लेकर बिजी हैं कंगना रनौत

कंगना इनदिनों में अपनी अगली तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 पर काम कर रही हैं. वह फिल्म में एक शास्त्रीय नर्तक के रूप में दिखाई देंगी और कुछ महीनों से डांस सीख रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एकल निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े, इंदिरा गांधी के करीबी विश्वासपात्र के रूप में महिमा चौधरी, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन, संजय गांधी के रूप में विशाक नायर और जगजीवन राम के रूप में सतीश कौशिक हैं.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से प्रशंसकों का किया धन्यवाद
तेजस में निभायेंगी एयरफोर्स पायलट का किरदार

उन्होंने अपनी फिल्म तेजस का काम भी पूरा कर लिया है लेकिन फिल्म को अभी रिलीज डेट नहीं मिली है. फिल्म में वह एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभा रही हैं. उनके प्रोडक्शन वेन्यू टीकू वेड्स शेरू को भी अभी रिलीज डेट नहीं मिली है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों मणिकर्णिका सीक्वल और सीता- द अवतार की भी घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version