Jharkhand: कोडरमा के पंचखेरो डैम में डूबे सभी आठ लोगों के शव बरामद

कोडरमा के पंचखेरो डैम में रविवार को हुए नाव दुर्घटना में आठ लोग डूब गए थे. सभी डूबे आठ लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. सोमवार को छह लोगों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया था. जबकि आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाकि बचे दो शवों को ढूंढ निकाला. इस बात की पुष्टि एनडीआरएफ ने की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 11:10 AM

Kodarma News: कोडरमा के पंचखेरो डैम में रविवार को हुए नाव दुर्घटना में आठ लोग डूब गए थे. सभी डूबे आठ लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. सोमवार को छह लोगों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया था. जबकि आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाकि बचे दो शवों को ढूंढ निकाला. इस बात की पुष्टि एनडीआरएफ ने की है.

सोमवार को बरामद हुए छह शव

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में हुए नौका हादसे में आठ लोग डूब गए थे. डूबे लोगों के शव की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम सोमवार की सुबह छह बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सोमवार को छह शव बरामद किए गए. जिनमें सीताराम यादव, शेजल कुमारी, अमित, राहुल कुमार और शिवम कुमार के शव को सोमवार को निकाला गया. मंगलवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में हर्ष कुमार व छोटी कुमारी का शव बरामद किया गया.

Also Read: क्या झारखंड में BJP और JMM के बीच मिट गयी हैं दूरियां? राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बदला बदला दि‍खा माहौल
गिरिडीह से घूमने आये थे सभी

जानकारी अनुसार ये सभी लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो के रहने वाले थे. सभी रविवार को वे लोग पंचखेरो डैम घूमने आये थे. इसी क्रम में वे लोग एक नाव से डैम घूमने लगे. जैसे ही नाव डैम के बीच पहुंची और नाव डूबने लगी. नाव डूबने के बाद ये नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए.

Also Read: Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन, स्वास्थ्य योजनाओं में भ्रष्टाचार जारी
रविवार सुबह 10 बजे की है घटना

घटना रविवार सुबह लगभग दस बजे की है. डूबने वालों में शिवम सिंह 17 वर्ष, पलक कुमारी 14 वर्ष दोनों के पिता (प्रदीप सिंह), सिताराम यादव (40 वर्ष) व उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version