झारखंड के हजारीबाग में नर्स ने नवजात को लगाया ऑक्सीजन, पर सिलिंडर था खाली, चली गयी जान

बरही : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बरहीडीह निवासी किरण देवी (पति-सुधीर ठाकुर) के नवजात पुत्र की दो-तीन घंटे के बाद ही मौत हो गयी. परिजन का आरोप है कि नवजात को जो ऑक्सीजन लगाया गया था, उसका सिलिंडर खाली था. इसकी वजह से मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2021 9:06 AM

बरही : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बरहीडीह निवासी किरण देवी (पति-सुधीर ठाकुर) के नवजात पुत्र की दो-तीन घंटे के बाद ही मौत हो गयी. परिजन का आरोप है कि नवजात को जो ऑक्सीजन लगाया गया था, उसका सिलिंडर खाली था. इसकी वजह से मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार, किरण देवी को बुधवार सुबह तड़के चार बजे प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले आये. यहां सुबह 7:30 बजे उसने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया. करीब दो घंटे बाद एएनएम बच्चे को टीका लगाने आयी, तो उसने देखा कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उस वक्त अस्पताल में डॉक्टर नहीं था. नर्स बच्चे को लेबर रूम में ले गयी और ऑक्सीजन लगाया. लेकिन, सिलिंडर में ऑक्सीजन नहीं था, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर, बरही विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने घटना के लिए डॉक्टर व अस्पताल को जिम्मेवार बताया है.

Also Read: राज्यभर के मुखिया पंचायत चुनाव के लिए गोलबंद, राज्यपाल से की मुलाकात, लोगों को दिया गया ये आश्वासन

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि शेखर सिंह घटना के काफी देर बाद अस्पताल पहुंचे. उनसे जब घटना के संबंध में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में पांच ऑक्सीजन सिलिंडर हैं. कौन सा सिलिंडर भरा और कौन सा खाली है इसकी जानकारी एंबुलेंस का ड्राइवर रखता है. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच करायी जायेगी. नवजात की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version