सीएम योगी की बैठक का असर, सप्ताह भर में मिल जाएंगे राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को दस्तावेज

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा सप्ताह भर में डिग्री कॉलेजों की फाइलें, दस्तावेज राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को सौंप सकती है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2022 5:06 PM

Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी को अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के लिए अभिलेख इत्यादि सहयोग करने के निर्देश दिए. अब सप्ताह भर के अंदर डिग्री कॉलेजों की फाइलें, दस्तावेज राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को मिलने की सम्भावना बढ़ गई है.

सीएम योगी ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नए विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपतियों व पुराने विश्वविद्यालय डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपतियों के साथ बैठक ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के लिए पत्रावली दस्तावेज आदि प्रकार के सहयोग करने को कहा.

Also Read: Exclusive: सीएम योगी लेंगे आगरा की डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की क्लास, यह है वजह

सप्ताह भर में आ सकते हैं दस्तावेज

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा सप्ताह भर में डिग्री कॉलेजों की फाइलें, दस्तावेज राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को सौंप सकती है.

Also Read: अंबेडकर यूनिवर्सिटी की शिकायत राजभवन पहुंची, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी ने लिखा पत्र
पत्रावली, अभिलेख नहीं कराए गए उपलब्ध

28 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार, 15 जून 2021 से अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के समस्त महाविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गए हैं. इन जिलों के महाविद्यालयों से संबंधित समस्त पत्रावली अभिलेख डाटा प्राप्ति के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को 21 जनवरी, 4 फरवरी 2022 को लिखा. 16 फरवरी को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व्यक्तिगत रूप से मिले. 24 फरवरी को राजभवन में आयोजित कुलपतिगणों की बैठक में कुलाधिपति द्वारा पुराने विश्वविद्यालय को नए विश्वविद्यालय के सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे. 8 मार्च 2022 को फिर डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विचार विमर्श किया गया, परंतु आगरा यूनिवर्सिटी ने समस्त पत्रावली, अभिलेख और डाटा राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं कराए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version